कर्मचारी चयन आयोग की ओर से राज्यभर में लगभग 18 हजार स्नातक स्तरीय शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें बोकारो जिले में लगभग 600 स्नातक स्तरीय शिक्षकों की बहाली होगी। इसको लेकर मंगलवार को रांची में राज्य के विभिन्न जिले के नोडल आॅफिसर की बैठक हुई। इसमें परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की गई। परीक्षा को बेहतर तरीके से संचालित करने से संबंधित चर्चा की गई।
19 नवंबर को होगी प्रतियोगिता परीक्षा जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार च्सह ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 19 नवंबर को जिला मुख्यालय के विभिन्न केन्द्रों पर स्नातक स्तरीय शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में लगभग दो लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी की जाएगी। शिक्षकों की बहाली के बाद पूरे राज्य में शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार होगा।