बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया थाना के विलियो टोला के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में अभियान के दौरान नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के सिटी/ जी डी परनेश्वर कोच वीरगति को प्राप्त हुए ।शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए रांची के धुर्वा सेक्टर टू स्थित सीआरपीएफ कैंप में उनके पथिक शरीर को रखा गया।इस मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार ने अपने शोक संदेश में गहरी संवेदना व्यक्त की।उन्होंने कहा कि शहीद जवान के परिजन के साथ सरकार खड़ी है।
