बोकारो जिले में ठेका कर्मी जयंत सिंह के अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जयंत सिंह का शव गिरिडीह जिले के जंगल क्षेत्र से बरामद किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, जयंत सिंह कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर पुलिस को गिरिडीह के जंगल में शव होने की सूचना मिली, जहां से जयंत सिंह का शव बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक, अपहरण के बाद जयंत सिंह की बेरहमी से हत्या की गई। मामले में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और मुख्य साजिशकर्ता सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।


