ख़बर झारखंड

बोकारो के अमलाबाद में देशविरोधी नारेबाजी, महिला पर हमला

झारखंड के बोकारो जिले के अमलाबाद ओपी क्षेत्र के महाल गांव में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी करने और घर पर हमला कर महिला से अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। शनिवार देर शाम यह घटना हुई। रविवार को चास के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी महेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर जांच की। पीड़ित महिला पुष्पा देवी ने कई गवाहों के हस्ताक्षर के साथ अमलाबाद ओपी में शिकायत दी है।

पुष्पा देवी ने महाल निवासी समदलीप साईं, शहादत साईं, राजेन साईं, भुटका साईं, हाबलू साईं तथा करीम साईं पर घर में घुसकर अभद्रता, जान लेने की नीयत से भुजाली से प्रहार करने का मामला दर्ज कराया है। अरुण गोप की पत्नी पुष्पा ने बताया कि अपने पिता निवारण गोप के घर महाल में रहती है। शनिवार को आरोपित उसके घर पर आए। अभद्रता करते हुए गालियां देने लगे। विरोध किया तो एक ने कलाई पर भुजाली से वार किया। उसके हाथ की हमले में नस कट गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कराया। हमलावरों ने जाते समय देश विरोधी और पाकिस्तानपरस्त नारेबाजी की। पुष्पा को सीएचसी चंदनकियारी में इलाज को भेजा गया है।

महाल में भारत विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले आधा दर्जन युवकों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है। कोट- शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपों की जांच हो रही है। कार्तिक एस, एसपी, बोकारो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *