साउथ की टॉप और बॉलीवुड में फ्लॉप एक्टर काजल अग्रवाल 19 जून को अपना जन्मदिन मनाती हैं। काजल ने फिल्म ‘सिंघम से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह ‘स्पेशल 26’ और ‘दो लफ्जों की कहानी’ में भी नजर आ चुकी हैं। काजल बेशक बॉलीवुड में अपना सिक्का न जमा पाईं हो लेकिन साउथ इंडस्ट्री में काजल का नाम टॉप एक्ट्रेसेस में लिया जाता है।
‘
काजल को अजय देवगन के साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म हिट भी हुई लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। सिंघम के बाद काजल को अगला प्रोजेक्ट मिलने में देरी हुई। अब काजल बॉलीवुड को छोड़ टॉलीवुड में किस्मत चमका रही हैं।
जब हमने नेट पर काजल के इनकम पर खोज की तो मालूम चला बेशक काजल के पास आज बॉलीवुड की फिल्में न हो लेकिन उनकए इनकम के कई सोर्सेस हैं। काजल के पास मिनी कूपर, ऑडी जैसी 3 लग्जरी गाड़ियां है। जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
जब हमने नेट पर काजल के इनकम पर खोज की तो मालूम चला बेशक काजल के पास आज बॉलीवुड की फिल्में न हो लेकिन उनकए इनकम के कई सोर्सेस हैं। काजल के पास मिनी कूपर, ऑडी जैसी 3 लग्जरी गाड़ियां है। जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
संपत्ति की बात करें तो काजल करीब 66 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं। आपको जानकर हैरान होगी कि काजल के बंगले की कीमत 7 करोड़ रुपए है। काजल अग्रवाल ने अपनी अलग पहचान भी बना रखी है। यह पैसे काजल ने अपने बिजनेस सेंस से कमाए हैं।
काजल एक साल में 14 करोड़ रुपये कमाती हैं। फिल्म करियर शुरू करने से पहले, काजल ने कई विज्ञापनों में भी काम किया था। काजल अग्रवाल एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का प्रतिनिधित्व करती हैं।