breaking news कारोबार ख़बर देश

बैंकों का बड़ा एक्शन, सील किए गए ये संदिग्ध खाते

banks suspend bitcoin exchange

नई दिल्ली : देश के कुछ बड़े बिटकॉइन एक्सचेंज के खातों को कई बैंकों ने सस्पेंड कर दिया है। संदिग्ध ट्रांजैक्शंस को लेकर एसबीआई, एक्सिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक ने कई बिटकॉइन से जुड़े अकाउंट्स बंद किए हैं। मामले की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक बैंकों ने संदिग्ध ट्रांजैक्शंस करने वाले एक्सचेंजों के प्रमोटर्स से लोन की रीपेमेंट सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त गारंटी की मांग की है साथ ही कुछ खातों से पैसा निकालने की अधिकतम सीमा तय की है।

सूत्रों के अनुसार, ‘पिछले महीने से बैंक लोन देने के लिए अतिरिक्त गारंटी मांग रहे हैं।’ बैंक अभी देश के टॉप बिटकॉइन एक्सचेंजों के अकाउंट्स की स्क्रूटनी कर रहे हैं। जेबपे, यूनोकॉन, कॉइनसिक्यॉर और Btcx इंडिया जैसे टॉप बिटकॉइन एक्सचेंजों पर बैंकों ने अपना ऐक्शन शुरू कर दिया है।

भारत सरकार साफ कर चुकी है कि बिटकॉइन लीगल नहीं और यह पोंजी स्कीम की तरह हो सकता है। देश में यह क्रिप्टोकरंसी रेग्युलेटेड नहीं है।

इन कंपनियों की स्क्रूटनी करने वाले टैक्स अधिकारियों ने बताया कि देश के टॉप 10 बिटकॉइन एक्सचेंज का कुल रेवन्यू 40 हजार करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है। बैंकों ने इन कंपनियों से कहा है कि वे अपने बिजनस के बारे में जानकारी दें और यह बताएं कि उन्होंने अकाउंट खुलवाते समय इसकी जानकारी क्यों नहीं दी थी।

आपको बता दें कि, बिटकॉइंस डिजिटल करेंसी होती हैं, जिनका इस्तेमाल बिना किसी इंटरमीडियरी के प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज की खरीदारी में किया जा सकता है। लोग निवेश के लिए भी बिटकॉइंस खरीदते हैं। इन पर कुछ देशों में प्रतिबंध लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *