अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र मैं बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार से ही इलाके में बार-बार मौसम बदल रहा है।
रविवार देर रात्रि हल्की बारिश के साथ हवा भी चली, इसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। फसल पकने को लगभग तैयार हैं। यदि अब मौसम खराब रहता है तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है।
बदले मौसम के चलते जिन किसानों ने हाल में गेहूं की फसल में पानी लगाया था। वहां कहीं- कहीं हवा चलने के कारण जमीन पर फसल बिछ गई है।
मौसम में भी दोबारा से ठंडक महसूस होने लगी है। साथ ही शनिवार व रविवार की रात को दिन रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं। उक्त जानकारी देते हुए अमरेंद्र कुमार यादव उर्फ बाबू साहब ने बताया कि बरसात से आम लीची सहित गेहूं, सरसों की फसलों में नुकसान होगा
जो फसल जमीन पर गिर जाएगी उसमें उत्पादन कम होगा। वहीं सरसों की कटाई का काम चल रहा है। कटी हुई फसल हल्की बारिश में भीग गई।
आगे बारिश नहीं होगी तो दो-तीन दिन के बाद कटाई का काम चल पाएगा। गेहूं की फसल अंतिम चरण में है अगले 10 दिन में अगेती फसल की कटाई शुरू होने की संभावना है।
अगर बेमौसम बारिश और तेज हवा चली तो फसल जमीन पर बिछ सकती है और किसानों को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। इस बात को लेकर किसान चिंता में हैं।
बेमौसम बारिश किसानों के अरमानों पर फेर सकती है पानी
