पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम बेटे कार्ति चिदंबरम से एयरसेल-मैक्सिस मामले में हो रही पूछताछ पर बिफर पड़े। चिदंबरम ने सीबीआई पर झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को परेशान करने की बजाय सीबीआई को उनसे पूछताछ करनी चाहिए। चिदंबरम ने शुक्रवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए। सीबीआई ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में गुरुवार को कार्ति को पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई 2006 में हुए एयरसेल-मैक्सिस सौदे के लिए निवेश को मंजूरी दिए जाने की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि तब पी चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे।
कार्ति हालांकि सीबीआई के पास पूछताछ में शामिल होने नहीं गए। कार्ति का कहना है कि अदालत ने मामले में सभी आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया है और मामले की सुनवाई समाप्त कर दी है। वहीं सीबीआई का कहना है कि मामले की जांच अभी भी चल रही है। पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा, “एयरसेल-मैक्सिस मामले में एफआईपीबी ने निवेश की सिफारिश की थी, जिसे मैंने मंजूरी दे दी थी। सीबीआई को मुझसे पूछताछ करनी चाहिए, न कि मेरे बेटे कार्ति से। चिदंबरम ने अगले ट्वीट में लिखा, “सीबीआई गलत सूचनाएं फैला रहा है, जो दुखद है। एयरसेल-मैक्सिस मामले में एफआईपीबी के अधिकारियों ने सीबीआई के समक्ष बयान दिया है कि निवेश को दी गई मंजूरी वैधानिक थी।”
कार्ति के वकील ने भी एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि यह कहना गलत होगा कि उनके मुवक्किल ने सीबीआई के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि कार्ति 19 नवंबर, 2014 को सीबीआई के सामने हाजिर हुए थे और सारे सवालों के जवाब दे चुके हैं।