बिहार

बेखौफ अपराधियों ने जदयू जिला उपाध्यक्ष और उसके भाई को गोलियों से भूना… जांच मे जुटी पुलिस

पटना : बिहार में बेखौफ हुए अपराधी पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए लगातार संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का है जहां कल शाम घर से बाहर सब्जी लाने निकले जेडीयू नेता और उसके भाई को अपराधियों ने बीच चौराहे पर निशाना बनाया तथा गोलीबारी करते हुए घटना स्थल से आसानी से फरार हो गए। वही गोली लगने के कारण दोनों भाइयों की हालत गंभीर हो गई ।जिसे घयला अवस्था में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वही मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।

 

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के वैनी ओपी थानाक्षेत्र के वैनी बजार के रहने वाले जेडीयू जिला उपाध्यक्ष सचिन जायसवाल और उसके भाई सौरव जायसवाल देर शाम सब्जी लाने के लिए घर से बहार निकले थे तभी रास्ते में कुछ अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। जब तक वह कुछ समझते तब तक अपराधियों ने ताबड़तोड़ उन पर गोलीबारी करना शुरु कर दी जिससे दोनों घायल हो गए । अपराधियों के द्वारा चलाए गए गोली जदयू नेता के पेट और सीने में जा लगी तो उनके भाई के हाथों में । गोलीबारी की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे तब तक अपराधी वहां से भागने में कामयाब रहा है। फिर दोनों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां सचिन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ साथ उसके परिजन भी अस्पताल पहुंचे जहां परिजनों ने बताया कि आज से 1 साल पहले भी अपराधियों द्वारा गोलीबारी की गई थी।

 

मामले की जानकारी देते हुए  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी करने वाले अपराधियों पर मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही है फिलहाल जांच पड़ताल के दौरान ऐसा बताया जा रहा है कि यह घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई है। वही मौके पर पहुंचकर डीएसपी मो. तनवरी और स्थानीय पुलिस लोगों से पूछताछ कर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। तो घटनास्थल पर पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है।

 

आपको बताते चलें कि आज से कुछ साल पहले अपराधियों द्वारा जदयू नेता के बड़े भाई को भी  गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में वह गबाह थे। ऐसा कहा जा रहा है कि यह गोलीबारी उसी मामले को लेकर हुई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *