नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) के पांचवें स्थापना दिवस समारोह में देशभर से जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये मोदी सरकार पर जमकर हमला किया है। उन्होंने बीजेपी पर परोक्ष हमला करते हुए कहा, ये सरकार तो कांग्रेस से भी ज्यादा भ्रष्ट है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने तीन साल में जो नहीं किया, बीजेपी सरकार ने कर डाला। बीजेपी को आईएसआई एजेंट से तुलना करते हुए केजरीवाल ने कहा, 70 साल में देश को पाकिस्तान बांट नहीं पाया, लेकिन बीजेपी ने देश को दो हिस्सों में बांट दिया है।
रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के पांच साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार व भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। केजरीवाल ने भाजपा को आईएसआई का एजेंट करार दिया है। वहीं, उन्होंने मौजूदा सरकार को कांग्रेस से भी अधिक भ्रष्ट सरकार बताया। केजरीवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि बीजेपी पाकिस्तान के सपने को सच करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग देशद्रोही है। बीजेपी आईएसआई के एजेंट के रूप में काम कर रही हैं। इसके साथ ही केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि अगर पार्टी व देश के बीच में कभी चुनाव का मौका आए, तो हमेशा देश को चुनना। देश के आगे पार्टियां कुछ भी नहीं हैं।
भ्रष्टाचार के मामले पर भी केजरीवाल ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह ही केन्द्र की बीजेपी सरकार ने भी तीन साल में घोटालों की झड़ी लगा दी है। उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भाजपा की सरकारों को कांग्रेस की तरह ही उखाड़ फेंका जाए। केजरीवाल ने रामलीला मैदान से ही गुजरात के मतदाताओं से भाजपा को हराने वाले उम्मीदवार को वोट देने की अपील की चाहे वह आप का उम्मीदवार हो या किसी अन्य दल का।