breaking news बिहार

बिहार: 39वें राज्यपाल के रूप में लालजी टंडन ने ली शपथ

बिहार: 39वें राज्यपाल के रूप में लालजी टंडन ने ली शपथ

बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल लालजी टंडन ने बिहार के 39वें राज्यपाल के रूप आज शपथ ली। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमआर शाह ने राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में आयोजित समारोह में राज्यपाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री संतोष कुमार निराला और श्रवण कुमार भी मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण के लिए राज्यपाल लालजी टंडन बुधवार की शाम पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत अन्य मंत्रियों ने स्वागत किया।

इससे पहले राजभवन में कल निर्वतमान राज्यपाल सत्यपाल मलिक को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बनाए गए हैं। 

नए राज्यपाल लालजी टंडन के पटना पहुंचने पर मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा,  खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस, पटना की मेयर सीता साहू, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी के साथ ही अन्य महकमों के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *