बिहार विधानसभा चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी 20 अक्टूबर के बाद करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 अक्टूबर के बाद राज्य में सक्रिय चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री की 12 से 15 चुनावी रैलियों की रूपरेखा तैयार की गई है। ये रैलियां राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होंगी, जहां प्रधानमंत्री एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और चुनावी माहौल को और धार देंगे।
सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा अभियान विशेष रूप से पहले चरण के मतदान को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो 6 नवंबर 2025 को होगा।
भाजपा की रणनीति के तहत, प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों को एनडीए के “मिशन बहुमत” अभियान की रीढ़ माना जा रहा है। पार्टी संगठन से जुड़े एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैलियों का फोकस “विकास, सुशासन और केंद्र की योजनाओं की उपलब्धियों” पर रहेगा, साथ ही विपक्ष पर तीखे प्रहार की भी पूरी तैयारी की गई है।
पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होना है, वहां भाजपा और उसके सहयोगी दल जेडीयू व एलजेपी(रामविलास) अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने में जुटे हैं। आने वाले दिनों में भाजपा के शीर्ष नेताओं – गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा – की भी बिहार में कई सभाएं प्रस्तावित हैं।
राज्य में इस बार तीन चरणों में मतदान होना है, जबकि परिणामों की घोषणा दिसंबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना है।
