बिहार विधानसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया में तेजी, कई दिग्गज आज दाखिल करेंगे पर्चा
बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं। सीट शेयरिंग को लेकर राजनीतिक दलों के बीच लगभग सहमति बन चुकी है, और अब उम्मीदवारों के नामों की औपचारिक घोषणा का सिलसिला शुरू हो गया है।
आज गुरुवार का दिन चुनावी हलचल के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। कई बड़े राजनीतिक चेहरे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन दाखिल करेंगे।
राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव भी आज अपने नए राजनीतिक मोर्चे के तहत नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं भाजपा-जेडीयू गठबंधन के वरिष्ठ नेता, साथ ही विभिन्न राज्यों से आए दिग्गज नेता भी अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में नामांकन प्रक्रिया में शामिल होंगे।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि पहले चरण के नामांकन के साथ ही बिहार की राजनीति का तापमान और बढ़ जाएगा। हर दल अपने मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की रणनीति में जुट गया है।
सूत्रों के अनुसार, अधिकांश सीटों पर प्रत्याशियों की सूची को लेकर अंतिम मंथन पूरा हो चुका है और अब औपचारिक घोषणा की प्रतीक्षा है।
चुनावी आयोग ने सभी जिलों में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की है। नामांकन केंद्रों पर उम्मीदवारों और समर्थकों की भीड़ को देखते हुए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
