breaking news ख़बर चुनाव बड़ी ख़बरें बिहार राज्य की खबरें

बिहार लोकसभा-विधानसभा उपचुनाव की हुई घोषणा, ये है महत्वपूर्ण तिथियाँ

ec announces bypolls dates in bihar

पटना : बिहार में अररिया लोकसभा के साथ साथ जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। इन तीनों सीटों पर 11 मार्च को वोटिंग और 14 मार्च को काउंटिग होगी। 13 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 20 फरवरी तक उम्मीदवार नामांकन भरने की तारीख है। 23 फरवरी नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है।

मालूम हो कि अररिया से राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन और जहानाबाद से राजद के विधायक मुंद्रिका यादव और भभुआ से बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद ये सीटें खाली हुई हैं।

महागठबंधन से अलग होकर बिहार में एनडीए सरकार बनाने के बाद ये उपचुनाव सीएम नीतीश कुमार के साथ साथ बीजेपी के लिए अग्रिनपरीक्षा होगी। अररिया लोकसभा और जहानाबाद की सीट पर राजद का कब्जा था। जबकि भभुआ सीट पर बीजेपी के उम्मीदार विजयी हुए थे।

इसके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई गोरखपुर और फूलपुर लोक सभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। गोरखपुर और फूलपुर में मतदान 11 मार्च को होंगे और मतों की गिनती 14 मार्च को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *