ख़बर बिहार राज्य की खबरें

बिहार में वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षक ने कुछ इस तरह जताया विरोध

पटना : बिहार की शिक्षा व्यवस्था हमेशा से शुर्खियों में रही है। कभी परीक्षा को लेकर तो कभी शिक्षकों को लेकर। इस बार मामला शिक्षक के वेतन से जुड़ा हुआ है। वेतन की मांग को लेकर शिक्षक ने ऐसी गांधीगिरी की है कि इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बिहार के सारण के मढ़ौरा बीआरसी कार्यालय में गुरुवार को अजीबो-गरीब गांधीगिरी देखने को मिली। वेतन की मांग को लेकर एक नाराज शिक्षक ने अपने अधिकारी के पास एक तख्ती पर यह लिख कर खड़ा हो गया कि “घुस नहीं दूंगा और वेतन लेकर रहूंगा”। इसके बाद इस शिक्षक की यह तस्वीर आग की तरह वायरल हुई और हर जगह इस शिक्षक के इस गांधीगिरी की ही चर्चा होने लग गई। इस शिक्षक का नाम आनंद कुमार है जो धेनुकी कन्या प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं।

आनंद कुमार का वेतन 16 महीने से बंद है और ये बीइओ, डीपीओ, डीईओ और डीएम के कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके है। शिक्षक का कहना है कि वेतन भुगतान के लिए घुस मांगा जा रहा और नहीं देने पर उन्हें यह सजा दी जा रही है।

आनंद कुमार का यह अनोखा विरोध लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि अधिकारी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बच रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *