कारोबार

बिहार में भी जल्द पहुंचेगा 200 रुपये का नोट, लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार

 भारतीय रिजर्व बैंक ने 200 रुपए का नोट लॉन्च कर दिया है। यह नोट कुछ प्रमुख बैंकों की शाखाओं तक तो पहुंच चुका है, लेकिन अभी यह बिहार में नहीं आया है। बैंक अधिकारियों के मुताबिक इस महीने के अंत तक या अगले महीने नया नोट बिहार में भी आ जाएगा। बिहार में भी लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। स्टेट बैंक अॉफ इंडिया के आफिसर्स एसोसिएशन के बिहार झारखंड के अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि अभी बिहार में अभी तक 200 रुपए को नोट नहीं आया है लेकिन अगले महीने इसके बिहार आने की संभावना है, लेकिन अभी बैंकों से लोगों के हाथ तक और एटीएम से मिलने के लिए लोगों को इंतजार करना होगा।

3 महीने बाद आएगा एटीएम में

एटीएम निर्माता कंपनी एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी रवि बी गोयल के अनुसार 200 रुपए के नोटों को एटीएम में आने में करीब 90 दिन यानी 3 महीने का समय लग सकता है। उन्होंने बताया है कि इस दौरान एटीएम बंद नहीं होंगे और काम भी चलता रहेगा। अभी आरबीआई ने भी एटीएम को रीकैलिबरेट करने के कोई निर्देश नहीं दिए हैं, निर्देश मिलने के बाद ही एटीएम मशीनों को 200 रुपए के हिसाब से कैलिबरेट करने का काम शुरू होगा।

क्यों हो रही है देरी ?

एक एटीएम में 3-4 तरह की कैसेट होती हैं, जो अलग-अलग आकारों के नोटों को संभालने के लिए होती हैं। 200 रुपए के नोट के आकार के हिसाब से अभी उन्हें कैलिबरेट नहीं किया गया है और इसमें अभी थोड़ा वक्त लगेगा। आपको बता दें कि मौजूदा समय में एटीएम से 100, 500 और 2000 रुपए के नोट निकलते हैं। 200 के नोट का आकार अन्य सभी नोटों से अलग है। न तो यह 100 और 500 के नोट से मेल खाता है, ना ही 2000 रुपए के नोट से। अब 200 के नोट को एटीएम निर्माताओं को दिया जाएगा, जिसके बाद वह नए नोट के हिसाब से एटीएम को कैलिबरेट करेंगे और फिर इंजीनियर द्वारा यह काम पूरा किया जाएगा। इसके बाद आप 200 रुपए के नोट एटीएम से भी प्राप्त कर सकेंगे।

फिलहाल यह कुछ बड़े शहरों में स्थित मुख्य ब्रांच में ही मिल रहा है

आपको नया जारी हुआ 200 रुपये का नोट एटीएम से निकालने के लिए नवंबर तक का इंतजार करना होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस नोट को पिछले हफ्ते ही जारी किया है। फिलहाल यह नोट केवल बैंकों की ब्रांच में मिल रहा है।

क्या है 200 रुपये के नोट की खासियत…

संतरी रंग के इस नोेट का रंग काफी आकर्षक है

नोट पर छोटे शब्दों में RBI, India, भारत और 200 छपा है

सेक्यूरिटी थ्रेड पर RBI, भारत होगा जिसका रंग बदल जाएगा

नोट को झुका कर देखने पर हरे से नीले रंग में बदल जाएगा

नोट पर 200 का वाटर मार्क होगा

दृष्टिहीन लोगों के लिए नोट पहचानने में सुविधा होगी

नोट के बायीं तरफ छापने का साल लिखा होगा

स्लोगन सहित स्वच्छ भारत का लोगो छापा गया है

देश की सभी प्रमुख भाषाओं का पैनल है

नोट के बीच में सांची स्तूप का चित्र छपा होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *