पटना : बिहार के सारण के गरखा थाना क्षेत्र स्थित जासोसती पोखरा के पास एक एटीएम कैश वैन लूटने की कोशिश की गई। इस दौरान लुटेरों ने कैश वैन के दो कर्मियों को गोली मार दी। इस वारदात में गनमैन संतोष सिंह की मौत हो गई जबकि दूसरे कर्मचारी को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है।
कंपनी के कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाकर कैश वैन में रखे लगभग दो करोड़ रुपए को लूटने से बचा लिया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
कर्मचारी कैश वैन से रुपए लोड करने छपरा से गड़खा जा रहे थे, इसी दौरान कैश वैन पर बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी के धीमा होते फायरिंग करनी शुरु कर दी।
वैन में सवार 5 लोग अपनी जान बचा कर भागने लगे। इसी दौरान कंपनी के कैश कस्टोडियन शम्मी कुमार और गनमैन संतोष कुमार सिंह को गोली लग गई। गोली लगने से संतोष सिंह की मौत मौके पर हो गई लेकिन शम्मी को लेकर उसके सहकर्मी लेकर सदर अस्पताल छपरा पहुंचे। जहां उनका प्राथमिक इलाज़ कर पटना रेफर कर दिया गया।
कंपनी के एक कर्चमारी ने बताया कि घटना के समय कैश वैन के बोल्ट में एक करोड़ 90 लाख रुपये थे जिसे लुटेरे लूटने में नाकाम रहे।