breaking news बड़ी ख़बरें बिहार

बिहार में इस जगह हुआ बड़ा हादसा, 5 मजदूरों की मौत, 9 बुरी तरह झुलसे

पटना : बिहार के गोपालगंज के सासामुसा चीनी मिल में हुआ बड़ा हादसा। इस हादसे में 5 लोगों की मरने की खबर आ रही है। 9 के करीब मजदूरों के बुरी तरह से झुलसने की भी खबर है। गंभीर रुप से घायलों को पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है। मृतकों में कुचायकोट के खजुरी निवासी अर्जुन कुमार कुशवाहा, कुचायकोट के बाणी खजुरी निवासी कृपा यादव और यूपी के पढरौना निवासी 60 वर्षीय मो शमसुद्दीन शामिल हैं। मोहम्मद शमसुद्दीन इस मिल में पिछले 40 साल से टरबाइन चलाने का काम करते थे।

घटना के बारे बताया जा रहा है कि मध्य रात्रि करीब साढ़े बारह बजे चीनी मिल का बॉयलर टैंक अचानक ओवर हीट होने की वजह से फट गया, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है। मृतक अर्जुन कुमार कुशवाहा के भाई अरुण कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी इसी जगह पर बॉयलर पाइप फट गया था, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से रिपेयर किया गया था।

लोगों के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 9 के करीब है लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है। बॉयलर से गर्म पानी का रिसाव हो रहा है। जिसकी वजह से घटनास्थल की दूसरी तरफ जाना मुश्किल है और यही वजह से है मौत का सही आंकड़ा नहीं मिल रहा है। वहीं 9 लोगों को गंभीर हालत में गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना बीती रात की है। जब गन्ने की पेराई का काम चल रहा था, तभी बायलर टैंक में जाने वाली बायलर पाइप फट गया। पाइप के फटने से जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाका से आसपास के कई मशीन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि जो लोग इस बॉयलर टैंक के समीप काम कर रहे थे उनके शरीर के परखच्चे उड़ गए। मौके पर कई थानों की पुलिस और आलाधिकारी कैम्प कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *