बिहार चुनाव 2025: करारी हार के बाद तेजस्वी यादव ने बुलाई अहम बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद राजनीतिक माहौल तेज हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी की आंतरिक समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाने का फैसला लिया है।
यह समीक्षा बैठक 17 नवंबर को पटना स्थित तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 1, पोलो रोड में आयोजित होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में चुनावी रणनीति, संगठनात्मक कमजोरियों, स्थानीय स्तर पर समन्वय की कमी, और हार के प्रमुख कारणों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
बैठक में आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं, कोर कमिटी के सदस्यों, जिला प्रभारियों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव सभी नेताओं से व्यक्तिगत फीडबैक भी लेंगे।
सूत्रों का कहना है कि हालिया चुनाव परिणामों के बाद आरजेडी व्यापक बदलाव और पुनर्गठन की तैयारी में है। उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक के बाद पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं की निगाहें कल होने वाली इस बैठक पर टिकी हुई हैं, जिसे आगामी राजनीतिक रणनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।


