पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर हुए हमले को लेकर जदयू ने बड़ा बयान दिया है। जेडीयू ने इस हमले में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मिलीभगत होने की बात कही है।
जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव का बयान और स्टैंड दर्शाता है कि सीएम पर हुए हमले में कही न कहीं तेजस्वी यादव की मिलीभगत है और हमला सुनियोजित तरीके से कराया गया है। तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने कहा राजनीति में विरोध होना चाहिये पर हिंसक विरोध की कोई जगह नहीं है।
संजय ने कहा कि पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और इस हमले में जो लोग भी शामिल होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
मालूम हो कि शुक्रवार को बक्सर जिले में समीक्षा यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर हमला किया गया था। इस हमले में सीएम को तो चोंटे नहीं आयी थीं लेकिन उनके सुरक्षाकर्मियों को काफी चोटें लगी थीं।