पटना : बिहार के चर्चित शौचालय घोटाले का मास्टरमाइंड बटेश्वर प्रसाद को बिहार पुलिस की एसआइटी ने तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है। बटेश्वर प्रसाद पर बिहार में हुए चौदह करोड़ के शौचालय घोटाले के मास्टर माइंड होने का आरोप है। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बटेश्वर की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है।
बटेश्वर पीएचईडी विभाग का एकाउंटेट है जिसने सुप्रीटेडेंट इंजिनियर विनय कुमार के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया है। बटेश्वर प्रसाद को बिहार पुलिस की एसआइटी ने तेलंगाना के जगदागिरी गुट्टा के रिग बस्ती से गिरफ्तार किया है।
बिहार के इस बहुचर्चित घोटाले में बटेश्वर से पहले पांच लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। बुधवार को ही पटना पुलिस ने एक एनजीओ संचालिका समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। अब मास्टर माइंड की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी है। बटेश्वर की गिरफ्तारी के बाद इस घोटाले का जल्द ही पर्दाफाश होने की संभावना है।
फिलहाल पुलिस की टीम बटेश्वर प्रसाद से पूछताछ करने के बाद पीएचईडी विभाग के सुप्रीटेंडेट इंजिनियर विनय कुमार की गिरफ्तारी में जुट गयी है।