breaking news ख़बर बड़ी ख़बरें बिहार राज्य की खबरें

बिहार के लोगों के लिए जारी हुआ ये चेतावनी, भूल कर भी न करें इसे इग्नोर

पटना : सूबे में पछुआ हवाओं के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। इस सबके बीच मौसम विभाग ने सूबे में दो दिनों तक भीषण शीतलहर चलने की संभावना जताई है। तापमान में लगातार गिरावट के बाद मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल ठंड से राहत के कोई आसार नहीं हैं।

कड़ाके की ठंड में आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को घरों से बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही है। ठंड को लेकर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चार से पांच जनवरी को भीषण शीतलहर की संभावना है। मौसम विभाग ने पटना, छपरा और दरभंगा समेत कई जिलों में कोल्ड डे घोषित किया है।

बिहार-झारखंड समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। तीन जनवरी को पटना में अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री (सामान्य से 5 डिग्री कम) जबकि न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री (सामान्य से 2.2 डिग्री कम) दर्ज किया गया है।

बता दें कि कड़ाके की ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी ने पटना में छह जनवरी तक 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। ठंड और घने कोहरे के कारण शाम होते ही सड़कों पर चहल-पहल नग्ण्य देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *