नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। रिकॉर्ड दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह उनका पहला दिल्ली दौरा माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान केंद्र–राज्य संबंधों, विकास योजनाओं और समसामयिक राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। दौरे को सियासी दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है।


