ख़बर बिहार राज्य की खबरें

बिहार के इन लोगों को अब नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला किरासन तेल

पटना : बिहार के लोगों के लिए एक खास खबर है, जो लोग सब्सिडी वाला किरासन तेल लेते हैं उनके लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। राज्य के नगर निगम, नगर परिषद् और नगर पंचायत के लोगों को नवम्बर महीने से ही तेल के आवंटन को बंद करने का निर्णय ले लिया गया है। अब इन लोगों को सब्सिडी वाला किरासन तेल का लाभ नहीं मिलेगा। इसके लिए राज्य सारकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है।

विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अब सिर्फ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के ही 14765944 परिवारों को प्रतिमाह प्रति परिवार दो लीटर किरासन तेल दिया जायेगा। राज्य सरकार को यह निर्णय केंद्र सारकार द्वारा किरासन टैंक के आवंटन में पांच प्रतिशत की कटौती किये जाने के बाद लेना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *