बिहार के इन जिलों में सड़कों की बदलेगी सूरत, 447 करोड़ रूपये मंजूर

breaking news ख़बर बड़ी ख़बरें बिहार राज्य की खबरें

पटना : बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए कई जिलों में सड़क निर्माण करवाने जा रही है। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि राज्य के नौ जिलों में लगभग 163 किलो मीटर की दूरी तक सड़क निर्माण के लिए विभाग ने 44790 लाख रूपये की मंजूरी दी है। इनमें कई मार्गों का निर्माण नाबार्ड  की मदद से किया जायेगा।

पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि प्रस्तावित पथ-निर्माण में उत्तर और दक्षिण बिहार के जिले शामिल हैं। इसके अन्तर्गत रोहतास जिले के डेहरी ऑनसोन में 48.12 करोड़ रूपये की लागत से सड़कों की सूरत संवारी जायेगी। इसके तहत गंगौली-गोवर्द्धन रोड के लिए 976.16 लाख और निमियाडीह-छितौली रोड के लिए 3836.73 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

नालंदा जिले में पथ निर्माण की दो योजनाओं के लिए विभाग ने 8361.41 लाख की मंजूरी दी है। इसके तहत बिहारशरीफ में साइबा बेलछी मानपुर-कतरीसराय तक 12 किमी की दूरी वाले पथ निर्माण के लिए 4393. 36 लाख और हिलसा-रेवटी-चिकसौरा -बंशी विघा रोड के लिए 3988.15 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। इस पथ की लम्बाई 11.49 किलो मीटर है। औरंगाबाद जिले में सिन्हा कॉलेज मोड़ से रफीगंज रोड तक 21.60 किलो मीटर लम्बे पथ के लिए 4887.46 लाख रूपये की मंजूरी प्रदान की गई है।

यादव ने कहा कि मिथिलांचल में सड़कों के निर्माण के लिए 12941.10 लाख रूपये की मंजूरी दी गयी है। इससे मिथिलांचल के तीन जिलों में 61.50 किलो मीटर सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए श्री यादव ने बताया कि दरभगा जिले में 4.11 किलो मीटर की दूरी वाले बथिया-नारायणपुर रोड के लिए 1057.70 लाख और जठमलपुर-हायाघाट- हथौड़ी पथ के लिए 4389.58 लाख रूपये की विभाग ने मंजूरी दी है। इस रोड की दूरी लगभग 16.20 किलो मीटर है। इसी प्रकार खगड़ियां जिले में खगड़िया- करूआ मोड़ -मरार के 20.50 किलो मीटर पथ के निर्माण के लिए 3918.94 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं।

वहीं सहरसा जिले में 10.69 किमी की दूरी वाले वलवा हाट-अंधरी-शकरी पहाड़पुर पूर्वी कोसी बांध वर्ल्ड बैंक रोड के लिए 3564.88 लाख रूपये की स्वीकृति दी गयी है। गोपालगंज जिले में अंतरराज्यीय महत्व वाले भागीपट्टी-बनकटवा वाया कटैया रोड के लिए 2618.71 लाख, सिवान में राज्यपथ में अफराद से गोरियाकोठी की 14 किमी सड़क के लिए 3183.76 लाख और मुजफ्फरपुर जिले में औराई-रतवारा-भलुरा-कटाई 13.17 किलो मीटर की लम्बाई में पथ निर्माण के 5685.21 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।

पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने विभाग को आदेश दिया है कि पथ निर्माण की स्वीकृत योजनाओं का कार्यान्वयन शीघ्र प्रारंभ करें। कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, इसका ध्यान रखा जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *