पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) पटना की छात्रा मेधा कुमारी ने इतिहास रच दिया है। मेधा को एडॉव कंपनी ने करीब 40 लाख रुपये के पैकेज पर हायर किया है। मेधा बिहार के मधुबनी जिला की रहने वाली हैं।
एनआईटी पटना के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी छात्रा को करीब 40 लाख रुपए का पैकेज मिला है। मेधा कम्प्यूटर साइंस की छात्रा हैं। मेधा का नोएडा स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी एडॉव सिस्टम में प्लेसमेंट हुआ है। मेधा को अब नोएडा में शिफ्ट होना पड़ेगा और वो कंपनी में सॉफ्टवेयर डवलपमेंट, कोडिंग, इम्पेमेंटेशन आदि का काम देखेंगीं। उन्होंने मधुबनी की इंडियन पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है।
मेधा को एडॉव से पहले योडले कंपनी की ओर से 8.75 लाख रुपए का ऑफर मिला था, लेकिन मेधा ने इनकार कर दिया था। मेधा को उम्मीद था कि उसे अच्छी नौकरी लगेगी। उसके बाद उन्होंने तैयारी शुरू कर दी, जिसके बाद उन्हें यह नौकरी मिली है।
बिहार के मधुबनी जिला की रहने वाली मेधा कुमारी एक मध्यवर्गीय परिवार से आती है। उनके पिता मनोज कुमार मधुबनी में एक साधारण कपड़े की दुकान चलाते है और मां गृहणी है। मेधा की शुरुआती पढ़ाई मधुबनी में ही हुई। 12वीं की पढ़ाई करने के बाद मेधा इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एनआईटी पटना चली गई। वो अपने परिवार की पहली बेटी हैं जो शिक्षा के लिए घर से बाहर निकली।
बता दें कि कॉलेज में सबसे बड़ा पैकेज हासिल करने वाली लड़की भी मेधा ही है। दूसरे स्थान पांच लड़के हैं, जिन्हें एमेजन ने 27 लाख का पैकेज ऑफर किया है।