पटना : जदयू विधायक सरफराज आलम ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के साथ जा कर विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौपा है। थोड़ी देर में राजद में शामिल होंगे। इस पर लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए नीतीश कुमार के बारे में अपनी बात रखी है। नीतीश कुमार के एक और एमएलए ने जदयू से इस्तीफ़ा दिया। इंतज़ार कीजिए अभी कितनी टूट और होगी। तेजस्वी तो बच्चा है ना जी! सरफराज आलम राजद कार्यालय पहुंचे।
तेजस्वी ने कसा करारा तंज
जदयू नेता के इस्तीफे के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश के एक और एमएलए ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है। इंतजार कीजिए अभी कितनी टूट और होगी।
तेजस्वी शनिवार को कटिहार में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। दूसरी ओर जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद सरफराज राबड़ी देवी से मिलने उनके आवास जा पहुंचे। सरफराज अहमद ने राबड़ी देवी से मुलाकात के बाद कहा कि मैंने विधायक पद से इस्तीफा दिया है नहीं कि जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से।
उन्होंने कहा कि मुझे नीतीश कुमार से कोई नाराजगी नहीं है। राबड़ी देवी से मैंने शिष्टचार के नाते मुलाकात किया है। विधायक ने कहा कि मैंने अपनी मां के कहने पर इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे जगह से आता हूं जहां के लोग सेक्यूलरिज्म को पसंद करटे हैं। ऐसे में मैंने अपने अब्बा के निधन के बाद से ही राजद में वापस आने का मन बना लिया था।