ख़बर मनोरंजन

बिटकॉइन से बच्‍चन परिवार हुआ मालामाल, लगाए थे 1.6 करोड़, अब हो गए इतने करोड़

मुंबई : बिटकॉइन आजकल बहुत चर्चा में है, और हो भी क्यों नहीं लोगों की इतनी कमाई जो करवा रहा है। आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक सब इसमें अपना पैसा लगा रहे हैं। हाल ही में दो भाइयों के बिटकॉइन से अरबपति बनने की बात सामने आई थी। अब बॉलिवुड स्टार अमिताभ बच्चन की फैमिली को भी बिटकॉइन से करीब 112 करोड़ रुपए की कमाई हुई है।

दरअसल अमिताभ बच्चन की फैमिली ने करीब ढाई साल पहले 1.6 करोड़ रुपए का इनवेस्टमेंट किया था। अब इसकी वैल्यू 114 करोड़ रुपए पहुंच गई है। यह सब बिटकॉइन की बढ़ती कीमतों की वजह से हुआ है। अमिताभ ने बेटे अभिषेक के साथ मिलकर सिंगापुर की कंपनी मेरीडियन टेक पीटीई में इनवेस्टमेंट किया था।

पिछले हफ्ते मेरीडियन की प्राइम एसेट Ziddu.com को एक विदेशी कंपनी लॉन्गफिन कॉर्प ने खरीद लिया। यह डील लॉन्गफिन कॉर्प के अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैस्डेक पर लिस्टिंग के दो दिन बाद हुई। मई 2015 में जब बच्चन परिवार ने मेरीडियन में निवेश किया था तो उस वक्त Ziddu.com एक क्लाउड स्टोरेज और ई-डिस्ट्रिब्यूशन स्टार्टअप थी। दिसंबर 2017 में यह कंपनी ‘ब्लॉकचेन टेक्नॉलॉजी एंपावर्ड सलूशंस प्रोवाइडर’ बनी और क्रिप्टोकरंसीज का इस्तेमाल करते हुए माइक्रोफाइनेंस मुहैया कराने लगी।

कंपनी के नाम के दो शब्द ‘ब्लॉकचेन’ और  ‘क्रिप्टोकरंसीज’ मार्केट में इस तरह जादुई साबित हुए कि इसका शेयर बुधवार से सोमवार के बीच 1000% से ज्यादा बढ़ गया। इसके बाद जब Ziddu.com के नाम की घोषणा हुई तो शेयर उछलकर 2500% पहुंच गया। ईटी की खबर के मुताबिक इस बारे में मेरीडियन टेक पीटीई के मालिक वेंकट मीनावल्ली ने कहा, “मेरीडियन टेक ने बच्चन को एसेट की खरीदारी के बाद लॉन्गफिन के 2,50,000 शेयर दिए। सोमवार तक लॉन्गफिन का स्टॉक प्राइस 70 डॉलर था। ऐसे में बच्चन परिवार की होल्डिंग की वैल्यू 1.75 करोड़ डॉलर थी। एक्सचेंज रेट के मुताबिक इसकी वैल्यू लगभग 114 करोड़ रुपये हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *