नई दिल्ली : अगर आप ने भी बिटकॉइन की बढ़ती वैल्यू को देखते हुए इसमें निवेश शुरू किया है, तो सतर्क हो जाएं। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा है कि बिटकॉइन में निवेश काफी ज्यादा जोखिम भरा है। इसकी वजह से आपकी गाढ़ी कमाई डूब सकती है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि हर व्यक्ति इसमें निवेश अपनी जिम्मेदारी पर करे।
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए आभासी मुद्रा (क्रिप्टोकरेंसी) में लेनदेन को लेकर जनता को आगाह किया है। मंत्रालय का कहना है कि बिटकॉइन, इथीरियम जैसी आभासी मुद्रा का कोई भा वास्तविक कीमत एवं आधार नहीं है और इनमें लेनदेन एक पोंजी स्कीम की तरह हो सकता है। मंत्रालय ने आगाह किया कि ऐसी किसी भी करेंसी को ना तो कोई कानूनी मान्यता है और ना ही ये ‘मुद्रा या सिक्के’ हैं। साथ ही, इनकी कीमतों में भी अनिश्चितता रहती है, जिससे इसमें निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है।
मंत्रालय ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में उछाल एक बुलबुला हो सकता है और इसमें लेनदेन से आप मेहनत करके कमाये गए धन को खो सकते हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि आभासी मुद्रा को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखा जाता है और इसके हैक होने, पासवर्ड खोने या मालवेयर हमले का भी खतरा बना रहता है।
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि सरकार या आरबीआई ने विनिमय (एक्सचेंज) के माध्यम के लिए किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को अधिकृत नहीं किया है। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक इससे पहले दिसंबर 2013, फरवरी 2017 और दिसंबर 2017 में आभासी मुद्रा को लेकर चेतावनी जारी कर चुकी है।