ख़बर बिहार मनोरंजन

बातचीतः जानिए कैलिवूड में धमाल मचाने वाले बिहारी कलाकार पियूष कर्ण के बारे में

पटनाः फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ऐसे लोग हुए हैं जो अपने जीवन में करना कुछ चाहते थे पर बन गए कुछ और। कुछ अभिनेता तो ऐसे हैं जिसके बचपन से हीं दिखने लगता है की वह भविष्य में क्या करेंगे, इसके लिए यह कहावत चरितार्थ होता है ‘होनहार विरबान के होत चिकने पात ’  ऐसे ही मिथिला के एक अभिनेता हैं पियूष कर्ण जो फिलहाल नेपाल के काठमांडू में रह कर कैलिवूड (नेपाली फिल्म इंडस्ट्री) में इंटरनेशनल मॉडल और अभिनेता हैं, पियूष को नेपाल की नागरिकता मिली हुई है और अपने परिवार के साथ काठमांडू में ही रहते हैं। प्रस्तुत है पिछले दिन मैथिलि फिल्म के शूटिंग पर बिहार के समस्तीपुर जिला आये पियूष से हुई साक्षात्कार के कुछ अंश…

स्वराजः पियूष जी आप अपने बारे मे हमारे स्वराज खबर के पाठक को बतायें

पियूषः मैं सबसे पहले एक मैथिल हूं जो काठमांडू में रहता हूं। मैं एक्टर, एंकर और इंटरनेशनल मॉडल हूं । अभी मैथिलि फिल्म ‘प्रेमक बसात’ की शूटिंग करने यहां आया हूं।

स्वराजः आपने नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में कई म्यूजिक विडिओ किये हैं आपकी पहचान और किस फिल्ड में है ? बॉलीवुड में क्यों नहीं जाते हैं ?

पियूषः जैसा कि मैंने कहा, मैं इंटरनेशनल मॉडल हूं और एक एंकर भी । मैं यहां पर फैशन शोज करता हूं जो कि एक मेरे लिए बहुत रोमांचक कार्य है । मैं यहां पर एक टॉक विथ पीयूष नामक शो को होस्ट करता हूं जो लाइक नेपाल.कॉम पर आती है, साथ हीं मैं एक सिंगर भी हुं और एक बिजनेस मैन भी ।

मैं फेस आॅफ द वर्ल्ड नेपाल का राष्ट्रीय निर्देशक भी हूं और मैंने नेपाल का प्रतिनिधित्व किया था 2016 लंदन में और उसके बाद मेरे कार्य को देख कर मुझे यह पोस्ट दिया गया। बॉलीवुड में भी मैं जल्द ही जाऊंगा अभी मैथिली मूवी जिसका नाम प्रेमकबसात है उसकी शूटिंग करने आया हूं। यह मूवी मैथिली इंडस्ट्री में अभी तक की सबसे महंगी और तकनीकी दृष्टिकोन से अवल है जो 2018 में सिनेमा घरों में दर्शकों को दिखने को मिलेगी।

स्वराजः क्या आपको हिन्दी फिल्म का आॅफर नहीं मिलता है ?

पियूषः आॅफर आया था पिछले साल लेकिन शेड्यूल बिजी था तो मैं समय नही दे पाया। नेपाली मूवी की स्क्रिप्ट का कार्य जारी है जिसमें मैं मेनलीड में हूं।

स्वराजः जानकारी है की आप इंजीनियर बनना चाहते थे, शिक्षा कहां हुई आपकी ?

पियूषः जी आपके पास सही जानकारी है। हमारी पूरी पढ़ाई बैंगलोर में हुई है। इंजीनियरींग पास करने के बाद अपने पापा के पास काठमांडू चला गया और फिर वहां फिल्म लाईन में आ गया, जिसमें मेरे पापा ने भरपूर सहयोग किया। हम अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पापा को ही देंगे।

स्वराजः मैथिलि फिल्म में कौन सी भूमिका कर रहे हैं आप और ये फिल्म कैसे मिली ?

पियूषः अभी प्रेमक बसात फिल्म की शूटिंग पर हीं हूं जिसमें मेरी भूमिका मुख्य अभिनेता का है। यह फिल्म नेपाल, भारत, कतार, दुबई में रिलीज होगी। बात रही फिल्म मिलने की तो हमें निर्देशक रूपक सर लेकर आये हैं। और मैं यह फिल्म पाकर बहुत खुश हंू।

स्वराजः आपको एक्टिंग के तरफ रूचि कब से है?

पियूषः जब पांच साल का था तब से। मैंने 2014 मैं हिंदी म्यूजिक वीडियो सांसें किया जो कि नेपाल की पहली हिंदी म्यूजिक वीडियो थी फिर उसके बाद नेपाली म्यूजिक  हिमालाय मा किया। उस साल की बेस्ट पॉप सिंगर बदल परसाई के साथ फिर सांसे का ही दूसरा सॉग दबी दबी किया जिसका लिरिक्स मैने खुद लिखा था, और फिर एक्टिंग के तरफ मेरा झुकाव होने लगा।

स्वराजः आप इस  फिल्म  के बारे में कुछ बताईये

पियूषः जैसा मैंने कहा मैथिली इंडस्ट्री के इतिहास में बेहतरिन होगी। सबसे कम समय में यह फिल्म बनाई गई है। हालांकि अभी पोस्ट प्रोडक्शन होरहा है और जल्द हीं फर्स्ट लुक आउट होगा। प्रेमक बसात एक ऐसी कहानी है जिसमें धर्म प्यार और दोस्ती को दिखाया गया है और डायरेक्टर खुद ही इतने टैलेंटेड हंै कि उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। निर्देशक रूपक सर एवं उनकी डायरेक्शन टीम, टेकिनकल टीम लाजवाब हैं और काफी एक्टिव दिखे।

स्वराजः आप बॉलीवुड में कब इंट्री कर रहे हैं ?

पियूषः प्रयास जारी है अगर सब ठीक रहा तो 2018 के अंत तक मेरी डेब्यू होगी बॉलीवुड में।

By: Amlesh Anand

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *