पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर पटना वापस लौट आए हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कई जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
उन्होंने कहा कि किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि बाढ़ का पानी किशनगंज और अररिया शहर में इस कदर घुस जाएगा. बहुत कम लोगों का पहले ऐसा अनुभव रहा हैं.
ज्यादा बारिश बनी बाढ़ की वजह….
नीतीश ने कहा, ‘मैंने विस्तृत हवाई सर्वेक्षण किया है. जो इलाके प्रभावित हुए हैं, उनका जायजा लिया है. हवाई सर्वेक्षण का फायदा होता है कि पूरी स्थिति की जानकारी मिलती है. रविवार से ही रेस्क्यू को लेकर सारे काम किए जा रहे हैं. इस बार बहुत ज्यादा बारिश हुई है और पानी का प्रवाह तेज है. यही वजह है कि बाढ़ जैसी स्थिति हुई है, जिससे नुकसान हुआ है.’
उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी है. रविवार को ही हमने केंद्र सरकार से इस बारे में बात की थी. केंद्र का धन्यवाद भी देता हूं. जैसे ही उन्हें बताया तो एनडीआरएफ की टीम भी आई. अतिरिक्त जो हमने मांगा है, छह एनडीआरएफ की टीम भी आ गई.’
केंद्र ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा
हमने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया है और अनुभव के आधार पर अधिकारियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री अरुण जेटली से बात की और मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार ने हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है.
प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की कई टीम पहुंचकर काम कर रही है. जरूरत पड़ने पर और टीमों को राहत कामों में लगाया जाएगा.