कारोबार

बाजार में धूम मचाने आ रही है नैनो से भी सस्ती कार, ये है फीचर्स

नई दिल्ली : अगर आप भी सस्ती कर लेने की सोंच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है बजाज ऑटोमोबाइल भारतीय बाजार में जल्द ही नैनो से भी सस्ती कर लाने वाली है। बजाज ऑटो की नई कार को ऑटोमोबाइल बाजार में लाने के लिए भारतीय सड़क एंव परिवहन मंत्रालय से हरी झंडी मिल गई है। बजाज के इस नए कार का नाम है Qute, इस कार को बाजार में लाने के लिए बजाज को काफी मशक्कत करनी पड़ी है।

बजाज ने दिल्‍ली में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2012 में इस कार का कॉन्सेप्ट पेश किया था। उस समय इस कार का नाम RE 60 रखा गया था। कंपनी ने इस गाड़ी को कार न कह कर क्वॉड्रिसाइकिल (quadricycle) का नाम दिया था। बाद में इसी का नाम बदलकर Qute कर दिया गया।

मंत्रालय ने बजाज Qute को व्हीकल की कैटेगरी में जगह दे दी है। इसके बाद माना जा रहा है कि इस वित्त वर्ष के समाप्त होने तक बाजार में ये कार दस्तक दे सकती है। इस कार को 5 वर्ष से परिवहन मंत्रालय के चक्कर लगाने पड़े। कार होने के बाद भी इसे कार नहीं माना गया।

ये है फीचर्स –

कंपनी की मानें तो कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कार 32 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है। इसके साथ ही कार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स होने की बात भी कही गयी है। बजाज क्यूट में 216.6 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जो सीएनजी और एलपीजी दोनों वेरिएंट में उपलब्‍ध होगा। इस कार में 13.2 पीएस की ताकत होगी। कार की अधिकतम स्पीड 70 किमी प्रति घंटे होगी और इसमें पांच गियर मौजूद होंगे। हालांकि इस कार में मोटरसाइकिल की तरह ही 5 स्पीड यूनिट वाला गियरबॉक्स है। इसके साथ ही कार की लंबाई 2,752 एमएम है। बजाज इसे तुर्की, श्रीलंका, पेरू, केन्या समेत कई देशों में एक्सपोर्ट कर रही है।

बता दें बजाज की इस कार को भारतीय सड़क एंव परिवहन मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिल गई है। मंत्रालय ने बजाज Qute को व्हीकल की कैटेगरी में जगह दे दी है। इसके बाद भारत में इस कार के लॉन्च होने का दावा और मजबूत हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *