नई दिल्लीः आज के कारोबार के दौरान शेयर बाजार की चाल एकदम सपाट रही है। हालांकि आज मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में ऑल टाइम हाई देखे गए पर फिर भी मुनाफावसूली के चलते आज बाजार सपाट ही बंद हुआ। हालांकि आज लार्जकैप शेयरों में भी तेजी रही और रिलायंस एक साल की ऊंचाई पर पहुंचा था पर बाद में शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। ग्लोबल बाजारों के अच्छे संकेतों की बदौलत घरेलू बाजार में माहौल उत्साहजनक रहा पर बाद में ट्रेडर्स और इंवेस्टर्स की बिकवाली के चलते बाजार ऊपरी स्तरों से नीचे आ गया।
कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 0.77 अंक यानी एकदम सपाट रहकर 31,662.74 पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 13.70 अंक यानी 0.14 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 9929.90 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार के दौरान एफएमसीजी, मीडिया, एनर्जी और सीपीएसई शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है। आज एफएमसीजी में 0.64 फीसदी, एनर्जी शेयरों में 0.4 फीसदी और मीडिया शेयरों में मामूली गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है। आज सबसे ज्यादा चढ़ने वाले सेक्टर्स में मेटल शेयर 1.15 फीसदी ऊपर और ऑटो शेयर 0.85 फीसदी चढ़कर बंद हुए हैं। वहीं रियलटी शेयरों में 0.8 फीसदी की उछाल के साथ बंद मिला है। फार्मा शेयर भी करीब 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए हैं।
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में तेजी के हरे निशान में और 22 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ बंद मिला है। यस बैंक का शेयर सपाट कारोबार पर बंद हुआ है। चढ़ने वाले शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 4 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। वेदांता 2.47 फीसदी और आयशर मोटर्स 2.39 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं। एमएंडएम 1.93 फीसदी और बॉश 1.74 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए हैं। हिंडाल्को 1.59 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। निफ्टी के सबसे गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल 2.19 फीसदी, भारती एयरटेल 1.74 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए हैं। आईटीसी 1.70 फीसदी और टाटा मोटर्स डीवीआर 1.36 फीसदी की कमजोरी पर बंद हो पाए हैं। वहीं टाटा मोटर्स 1.16 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हुए हैं। कोल इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट दोनों में 1.09-1.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है।