बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या, फेनी जिले में मिला लहूलुहान शव
ढाका
पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला चटगांव डिवीजन के फेनी जिले के दागनभुइयां उपजिला से सामने आया है, जहां 28 वर्षीय हिंदू युवक समीर कुमार दास (समीर दास) की निर्मम हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार, 11 जनवरी की रात समीर दास का लहूलुहान शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है। हालांकि, हत्या के पीछे के कारणों और आरोपियों की पहचान को लेकर पुलिस की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
घटना के बाद हिंदू समुदाय में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ समय से अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाकर हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


