संयुक्त राष्ट्र । बांग्लादेश में म्यांमार से आए हजारों शरणार्थियों के स्वैच्छिक पुनर्वास के लिए आग्रह करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इन्हें मानवीय आधार पर मदद मिलनी चाहिए। संयुक्त राष्ट्र के सहायक उच्चायुक्त (संरक्षण) वोल्कर टर्क ने बुधवार को म्यांमार सरकार के सदस्यों के साथ बैठक की। संयुक्त राष्ट्र की बैठक के दौरान टकीॆ ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा, कि ‘रखाइन प्रांत में रोहिंग्या समुदायों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जाए। ‘ इसके साथ ही टकीॆ ने कहा कि जो संगठन मानवीय आधार पर मदद के लिए आगे आ रहे हैं उन्हें बेरोक-टोक सहायता करने की अनुमति दी जाए तांकि समुदायों के बीच में विश्वास बना रहे।
संयुक्त राष्ट्र के आधिकारियों ने म्यांमार सरकार के उस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की जिसके तहत यूएन शरणार्थी एजेंसी के साथ एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के तहत स्वैच्छिक पुनर्वास पर सरकार का समर्थन शामिल है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, वर्तमान में कम से कम 603,000 शरणार्थी बांग्लादेश के राहत शिविरों में रह रहे हैं। ये शरणार्थी 25 अगस्त को म्यामांर की आर्मी द्वारा रखाइन प्रांत में चलाए गए ऑपरेशन के बाद बांग्लादेश की तरफ भाग गए थे