मझगांव । मझगांव थाना क्षेत्र के मझगांव-जैंतगढ़ मुख्य मार्ग पर सिलफोड़ी गांव के पास बुधवार दोपहर 12 बजे दो अज्ञात अपराधियों ने बर्तन व्यापारी से हथियार के बल पर 50 हजार नकद व दो मोबाइल लूट लिया। मझगांव निवासी बर्तन व्यापारी मो. जमाल व टेंपो चालक मो. कलीम दुकान का सामान लाने के लिए चांपुआ जा रहे थे।
सिलफोड़ी गांव के आगे सुनसान जगह देखकर बाइक सवार दो युवकों ने टेंपो को ओवरटेक कर रोका और धारदार हथियार से टेंपो के आगे के कांच पर वार कर दिया जिसके बाद टेंपो चालक ने गाड़ी रोक दिया। टेंपो के रुकते ही दोनों अपराधी बंदूक व भुजाली तानकर व्यापारी से पैसे निकालने की मांग करने लगे। जिसके बाद व्यापारी मो. कमाल ने जेब में रखा 50 हजार रुपये नगद व दो मोबाइल अपराधियों को डर से थमा दिया।
पैसा लेने के बाद अपराधी सीधे खैरपाल की ओर भाग निकले। इस संबंध में बर्तन व्यापारी मो. जमाल ने बताया कि अपराधी काले रंग की बाइक पर आए थे। उन्होंने बताया कि जो अपराधी बाइक चला रहा था उसने पीठ पर बैग टांगा हुआ था, पीछे बैठे हुए अपराधी ने बैग से धारदार हथियार निकालकर गाड़ी पर वार किया व हथियार सटाकर 50 हजार व मोबाइल लेकर चलते बने। मामले की जानकारी होते ही मझगांव थाना प्रभारी आनंद किशोर प्रसाद ने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गए।
घटना की जानकारी पर अपराधियों कीधरपकड़ के लिए जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी व हाटगम्हरिया थाने की पुलिस जगह-जगह वाहन जांच करने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने भी मझगांव थाना पहुंचकर अपराधियों को दबोचने के लिए उचित दिशा निर्देश दिया।