2018 बजाज पल्सर रियर डिस्क वैरियंट के लॉन्च होने के दो महीने बाद कंपनी ने अब इस मोटरसाइकल का क्लासिक एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन की कीमत 67,437 (एक्स-शोरूम पुणे) है। यह रियर ड्रम ब्रेक वैरियंट से 6,637 रुपये सस्ता है। क्लासिक एडिशन में टैंक एक्सटेंशन और बॉडी ग्राफिक्स नहीं हैं। मोटरसाइकल में ब्लैक पेंट स्कीम है। इसके अलावा बाकी बाइक में बदलाव नहीं हैं।
पल्सर क्लासिक 150 में रियर डिस्क वैरियंट की तरह 149सीसी पावर, एयर कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर बीएसआईवी इंजन है। इसकी मोटर 8000rpm में 14PS और 6000rpm में 13.4एनएम का टॉर्क देती है।
ब्रेकिंग के लिए इसमें 240एमएम फ्रंट डिस्क और 130एमएम रियर ड्रम ब्रेक हैं। इस सस्ते वैरियंट से बजाज को एंट्री लेवल कम्यूटर सेगमेंट में मजबूत पकड़ मिलनी चाहिए। यह होंडा यूनीकॉर्न 150 और हीरो एक्सट्री स्पॉर्ट्स और हीरो अचीवर की टक्कर की बाइक है।