एसबीआइ के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार प्रांगण में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर स्थानीय वनांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार झा के दिशा-निर्देश में संचालित हुआ। इसमें एसबीआइ के काउंसेलर प्रमोद कुमार सिन्हा ने ग्राहक जागरूकता विषय पर कई जानकारी दी। बताया कि ग्राहकों को सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से खाताधारियों का नाम व नंबर पूछते हैं। इसके बाद उनके खाता से राशि की निकासी कर लेते हैं। ऐसे में ग्राहकों को सावधानियां बरतनी होंगी। किसी भी प्रकार के बैंक संबंधित फोन से लेन-देन की बात बैंक से नहीं की जाती है। इस मामले में आप सभी को जागरूक होना होगा। बताया कि सरकार ग्राहकों को योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। इसमें भारत सरकार द्वारा जन धन खाता, जीरो बैलेंस पर ग्राहकों को खोलने की सुविधा दी गई है व सभी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जोड़ा गया है। इसमें किसी प्रकार की दुर्घटना से ग्राहक की मौत होती है तो नोमनी को 2 लाख की राशि प्रदान की जाती है। अटल पेंशन योजना का भी बैंक सुविधा प्रदान की गई है जो बुढ़ापे में ग्राहकों के काम आते हैं। उसी प्रकार बैं¨कग लोकपाल सेवा के अंतर्गत कैशलेस, पेटीएम, स्वयं सहायता समूह संबंधित जिनका खाता प्रत्येक महीना नवीकरण होता है उन्हें ब्याज दर में 3 प्रतिशत की छूट दिया जाता है। मौके पर ग्राहक सेवा केंद्र के सौदागर अंसारी, प्रेमन ¨सह, विकास सहायता समूह, उज्जवल सहायता समूह, रानी सहायता समूह, जयराम साव, जितेंद्र प्रजापति सहित कई लोग उपस्थित थे।
Breaking News
- December 29, 2023 नीतीश कुमार दोबारा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ललन सिंह ने पेश किया इस्तीफा !
- December 29, 2023 हेमंत सोरेन की सरकार ने आदिवासी दलितों को दी नव वर्ष की सौगात, 50 साल में ही मिलेगा पेंशन का लाभ।
- December 29, 2023 बोध गया में दलाई लामा का तीन दिवसीय विशेष शैक्षणिक सत्र।
- December 28, 2023 रामोत्सव 2024: अयोध्या में लग्जरी टेंट सिटी का आयोजन।
- December 28, 2023 हेमंत सरकार ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल को पूरा किया: मुख्यमंत्री ने उपलब्धियों की सूची बताई है।