कारोबार

फॉर्च्‍यून टॉप-500 में RIL, Tata समेत भारत की 7 कंपनियां…

नई दिल्‍ली. फॉर्च्‍यून मैगजीन ने 2017 के लिए टॉप-500 ग्‍लोबल कंपनियों की लिस्‍ट जारी की है। इसमें पिछले साल की तरह इस साल भी इंडियन ऑयल, RIL और टाटा मोटर्स समेत…भारत की 7 कंपनियां जगह बनाने में कामयाब रही हैं। लिस्‍ट में शामिल करीब 40 फीसदी कंपनियां एशिया की हैं। देशों के लिहाज से देखा जाए तो अब भी
अमेरिका का दबदबा बरकरार है। लिस्‍ट में 132 अमेरिकी कंपनियों को जगह मिली है। 7 में से 4 कंपनियां सार्वजनिक क्षेत्र की फॉर्च्‍यून की लिस्‍ट में जगह पाने के मामले में
सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल भारत की टॉप कंपनी है। ये इकलौती कंपनी है, जिसे टॉप-200 में जगह मिली है। लिस्‍ट में उसकी रैंक 168 है। इसके अलवा जिन 6 कंपनियों को जगह मिली है, उसमें रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) को 203 रैंक, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया को 217, टाटा मोटर्स को 247, गोल्‍ड माइनिंग के सेक्‍टर की राजेश एक्‍स्‍पोर्ट्स  को 295, भारत पेट्रोलियम को 360 और हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम को 384 रैंक मिली है। –  मुकेश अंबानी की RIL और TATA मोटर्स  और राजेश एक्‍सपोर्ट्स को छोड़ दिया जाए तो बाकी 4 कंपनियां…सार्वजनिक क्षेत्र की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *