राजधानी दिल्ली में 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप मामले में आज बड़ा दिन है. निर्भया मामले के चार आरोपियों में से तीन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि इन्हें फांसी होगी या नहीं. फैसले से पहले ही निर्भया के मां-बाप ने उन्हें कड़ी सजा देने की अपील की है.
निर्भया की मां ने कहा, “इस घटना को 6 साल हो चुके हैं, इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. हमारे सिस्टम ने हमें फेल कर दिया है. हमें विश्वास है कि फैसला हमारे हक में आएगा और हमें न्याय मिलेगा”
वहीं निर्भया के पिता ने कहा किवह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील है कि वह महिलाओं और बच्चियों पर अत्याचार की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं. उन्होंने एक अखबार को कहा कि जब आरोपियों को फांसी होगी, तभी उन्हें और देश को तसल्ली होगी.
बता दें कि निर्भया कांड के चार दोषियों में शामिल अक्षय कुमार सिंह (31) ने सुप्रीम कोर्ट के पांच मई 2017 के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर नहीं की है. अक्षय कुमार सिंह के वकील एपी सिंह ने कहा कि अक्षय ने अब तक पुनर्विचार याचिका दायर नहीं की है, हम इसे दाखिल करेंगे.
गौरतलब है कि प्रधान न्यायधिस दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति और भानुमती और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ के. मुकेश (29), पवन गुप्ता (22) और विनय शर्मा की याचिकाओं पर सोमवार को अपना फैसला सुनाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने अपने 2017 के फैसले में दिल्ली हाईकोर्ट और निचली अदालत द्वारा 23 वर्षीय पैरामेडिक छात्रा से 16 दिसंबर 2012 को गैंगरेप और हत्या के मामले में उन्हें सुनाई गई मौत की सजा को बरकरार रखा था.
निर्भया के साथ दक्षिणी दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था और गंभीर चोट पहुंचाने के बाद सड़क पर फेंक दिया था. सिंगापुर के माउन्ट एलिजाबेथ अस्पताल में 29 दिसंबर 2012 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
बता दें कि आरोपियों में से एक राम सिंह ने तिहाड़ जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल था, उसे किशोर न्याय बोर्ड ने दोषी ठहराया और तीन साल के लिए सुधार गृह में रखे जाने के बाद रिहा कर दिया गया था.