नई दिल्ली : सोशल मीडिया के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने के साथ चर्चित सोशल मीडिया फेसबुक अब हार्डवेयर के क्षेत्र में कदम रखने की योजना बना रहा है। जल्द ही फेसबुक बाजार में अपना नया वीडियो चैट गैजेट पेश करेगा। फेसबुक अपना यह नया गैजेट्स पोर्टल (Portal) नाम से बाजार में लेकर आएगा। कंपनी इसे मई 2018 में औपचारिक रूप से लॉन्च करेगी।
अमेज़न इको को टक्कर देगा Facebook का यह गैजेट्स
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फेसबुक का पहला पूरा तरह से फिनिश्ड गैजेट्स होगा, जिसे वह अपने ग्राहकों के लिए लेकर आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस गैजेट्स की कीमत करीब $499 (करीब 32,000 रुपए) होगी। लॉन्च के बाद फेसबुक का यह डिवाइस स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा।
अटकलें लगाई जा रही है, फेसबुक का यह गैजेट्स बाजार में अमेज़न इको शो और गूगल के असिस्टेंट से लैस स्पीकर को कड़ी टक्कर देगा। लॉस वेगस में चल रहे CES 2018 में इन प्रोडक्ट को इसी हफ्तें पेश किया गया है।
कुछ ऐसा होगा फेसबुक ये ‘Portal’ गैजेट
फेसबुक की इस गैजेट्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर बात की जाए तो, कंपनी ने इसमें एक टच स्क्रीन दिया है, जो इनफार्मेशन डिस्प्ले करेगा। इसके साथ ही इस स्क्रीन पर वीडियो देखे और वीडियो कॉल की जा सकेंगी। फेसबुक के ‘पोर्टल’ में वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, जो यूज़र्स को पहचान कर उसके फेसबुक अकाउंट से एसोसिएट कर सकता है। इसके साथ ही, फेसबुक की योजना है इस डिवाइस में स्पॉटीफाई और नेटफ्लिक्स जैसी सेवाएं भी दी जा सकें।