नई दिल्ली : फेसबुक के चीफ एक्जिक्युटिव मार्क जकरबर्ग ने सोमवार को कहा है कि उनकी सोशल मीडिया वेबसाइट अपने लेटेस्ट अपडेट में स्थानीय न्यूज को अधिक प्रमोट करेगी। जकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘आज से हम आपके स्थानीय कस्बे या शहर की न्यूज स्टोरी ज्यादा दिखाएंगे।’
उन्होंने लिखा, ‘अगर आप अपने लोकल पब्लिशर को फॉलो करते हैं या अगर कोई स्थानीय स्टोरी शेयर करता है तो यह न्यूज फीड में अधिक दिखाई देगी।’ फेसबुक की यह लेटेस्ट अपडेट पहले अमेरिका के लिए रिलीज की जाएगी और इस साल में बाद में अन्य देशों के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।
फेसबुक अपनी वेबसाइट में भी कुछ चेंजेज ला रहा है क्योंकि हाल में सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की गई थी कि फेसबुक अपने प्लैटफॉर्म पर गलत और फेक न्यूज को बढ़ावा दे रहा है। इसके साथ ही कुछ दिन पहले फेसबुक पर यह आरोप भी लगे थे कि बाहरी देशों ने इस सोशल मीडिया वेबसाइट के जरिए 2016 के अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों को प्रभावित किया था।
फेसबुक ने हाल में अपने न्यूज फीड के सेंटर पीस को भी अजस्ट किया है ताकि दोस्तों और परिवार के लोगों द्वारा शेयर की गई स्टोरीज पहले दिखाई दें। इसके अलावा फेसबुक ने ब्रैंड और पब्लिशर्स की गैर-विज्ञापन वाली पोस्ट्स की संख्या में भी खासी कमी की है। हालांकि कंपनी के इस कदम से निवेशक काफी चिंतित हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि फेसबुक के इस कदम से लोग वेबसाइट और ऐप पर कम वक्त बिताएंगे।