नई दिल्ली : सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक अपने यूज़र्स की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए, नए फीचर्स जोड़ने के साथ पुराने फीचर्स में सुधार कर रहा है, ताकि यूज़र्स को बेहतर अनुभव मिल सके। अब फेसबुक ऐसे नए फीचर्स लाने जा रहा है जिससे आप अपनी प्रोफाइल पर टेंपररी बायो लगा सकते हैं।
फेसबुक दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। ऐसे ही कुछ फीचर्स को बाद में ऑफिशल कर दिया जाता है। अब फेसबुक ऐसे नए फीचर्स लाने जा रहा है जिससे आप अपनी प्रोफाइल पर टेंपररी बायो लगा सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स कुछ समय के लिए अपना टेंपररी बायो लगा सकते हैं। जैसे ही इस बायो का टाइम पीरियड खत्म हो जाएगा तो यूजर्स की प्रोफाइल पर विजिटर को पुराना बायो ही दिखने लगेगा। इस फीचर में यूजर्स को 1 घंटा, 1 दिन, 1 वीक, कस्टम और नो एक्सपायरी की टाइम लिमिट होगी। एक बार टेंपररी बायो लगाए जाने के बाद यूजर की फेसबुक प्रोफाइल पर यह विजिटर्स को दिखने लगेगा। एक बार टेंपररी बायो लगाने के बाद यूजर्स इसके टाइम पीरियड को बदल भी सकते हैं।
हालांकि अभी ऐसा लगता है कि यह फीचर फेसबुक ने कुछ देशों के लिए रिलीज़ किया है लेकिन संभव है कि आने वाले दिनों में इसे और देशों के लिए भी जारी किया जा सकता है। बता दें कि हाल में फेसबुक ने कई घोषणाएं की थीं जिसमें लाइक और कॉमेंट वाली पोस्ट को डिमोट किया जाना भी शामिल था।