क्या आपने देखा, फेसबुक आपकी आधार डिटेल मांग रहा है! पिछले दिनों आपने इस तरह कि कई बातें सुनीं होंगी. कहा जा रहा था कि फेसबुक नए यूज़र्स से उनके आधार कार्ड में दर्ज नाम मांग रहा है, यानी कि जब यूज़र्स साइन अप करते हैं तो उनको आधार कार्ड के अनुसार ही अपना नाम देना होगा. हालांकि अब सोशल मीडिया जायंट फेसबुक ने इस बात को साफ़ कर दिया है और यूज़र्स का कंफ्यूजन भी अब दूर होगा.
‘आधार कार्ड के डाटा को फेसबुक से लिंक करने का हमारा कोई मकसद नहीं था.’ इसके अलावा फेसबुक का कहना है कि उन्होंने एक छोटा सा टेस्ट किया था जिससे नए यूज़र्स आसानी से समझ पाएं कि वो किस तरह से फेसबुक में साइन अप कर सकते हैं. साथ ही असली नाम की मदद से वो अपने अधिक से अधिक दोस्तों से भी जुड़ पाएं.

फेसबुक द्वारा चलाए गए इस पूरे टेस्ट में यूज़र्स से उनका आधार नंबर देने के लिए एक बार भी नहीं कहा गया था. केवल नाम ही पूछा गया था. इस टेस्ट को कंपनी ने भारत में केवल केवल कुछ ही यूज़र्स के लिए किया था, अभी फिलहाल कंपनी का इसे पूरी तरह रोल आउट करने का कोई इरादा नहीं है.