तकनीक

फेसबुक करने वाला है यह बड़ा बदलाव, यूजर को होगा ये फायदा 

facebook social media

नई दिल्ली : पिछले कुछ समय से ‘फेक न्यूज’ को लेकर फेसबुक की छवि काफी प्रभावित हुई है। अपनी छवि को लेकर फेसबुक गंभीर है और इसमें सुधार की कोशिशें तेज कर दी हैं। खबर है कि जल्द ही फेसबुक के न्यूज फीड में बदलाव देखने को मिलेंगे। खुद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने न्यूज फीड में बदलाव की बात कही है।

जुकरबर्ग का कहना है कि फेसबुक की कोशिश है कि इस प्लेटफॉर्म पर बेहतर इंटरेक्शन हो और अच्छी चीजें सामने आएं। अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में जुकरबर्ग ने यह भी कहा कि ‘हम यह सुनिश्चित करना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं कि हमारी सर्विस सिर्फ एक मनोरंजन नहीं है, बल्कि लोगों की भलाई के लिए भी यह अच्छा प्लेटफॉर्म है।

जुकरबर्ग ने आगे लिखा कि फेसबुक पर ‘मीनिंगफुल इंटरेक्शन’ को सुनिश्चित करने के मकसद से फेसबुक अपने न्यूज फीड का नवीनीकरण कर रहा है। कंपनी यूजर्स को अपने परिचितों से ज्यादा से ज्यादा बातचीत के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है।

बता दें कि, न्यू ईयर पर जुकरबर्ग ने सिस्टमेटिक मसलों पर फोकस करने का रेजलूशन लिया है। उसके ठीक एक सप्ताह बाद न्यूज फीड में बदलाव की यह खबर आई है। न्यूज फीड में बदलाव को लेकर की गई घोषणा का असर करीब 2 अरब लोगों के साथ-साथ लाखों कारोबारियों पर भी पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *