तकनीक

फेसबुक और व्हाट्सएप के बाद अब इंस्टाग्राम में भी आया ये फीचर

instagram add last seen feature

नई दिल्ली : फेसबुक और व्हाट्सएप की तरह अब Instagram पर भी आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबी लोगों का लॉस्ट एक्टिव स्टेटस देख सकेंगे। जी हां, इंस्टाग्राम ने हाल ही में Instagram Last Seen Feature को जोड़ दिया है। इस फीचर की मदद से अब आप देख पाएंगे कि आपका दोस्त कितने समय पहले एक्टिव था और अब वह एक्टिव है या नहीं?

जहां एक और ये फीचर दूसरों पर नजर रखने के लिए बेहद कारगार साबित होगा तो वहीं दूसरी और कुछ लोगों को इंस्टाग्राम के इस फीचर से परेशानी भी हो सकती है। जिस भी इंस्टाग्राम यूजर को इस फीचर से परेशानी हो रही है वह इस फीचर को स्विच ऑफ भी कर सकते हैं।

इस फीचर को ऑफ करने का ये है तरीका –

-Instagram Last Seen Feature को स्विच ऑफ करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम एप को ओपन कीजिए।

-एप ओपन होने के बाद सेटिंग पर जाने के लिए कॉर्नर पर शो हो रहे हैं तीन डॉट… ऑप्शन पर क्लिक करें।

-तीन डॉट… पर क्लिक करने के बाद Show activity status ऑप्शन सर्च करें।

-Show activity status ऑप्शन को स्विच ऑफ कर दें।

Show activity status को स्विच ऑफ करने के बाद कोई भी अन्य फॉलोआर आपके लॉस्ट एक्टिविटी स्टेटस को देख नहीं सकेगा और साथ ही आपकी प्राइवेसी भी बरकरार रहेगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम का लॉस्ट सीन फीचर मेसेज एप में शो होगा। फीचर केवल उन्हीं लोगों के लिए है जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। केवल आप ही नहीं, वह भी आपके एक्टिविटी स्टेटस को देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *