तकनीक

फुल विज़न डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरे से लैस Infocus Vision 3 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 6,999

कंपनी ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में Infocus Vision 3 लॉन्च किया है. यह डिवाइस 5.7-इंच की HD+ डिस्प्ले से लैस है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. यह डिवाइस 2GB रैम, 16GB स्टोरेज और मीडियाटेक MTK6737 क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.3GHz है. इसके स्टोरेज को 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है तथा यह डिवाइस एंड्राइड 7.0 पर काम करता है. यह डिवाइस 4G VoLTE सपोर्ट करता है.

ऑप्टिक्स की बात की जाए तो यह डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है. Infocus Vision 3 के बैक पर 13+5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मौजूद है. इसका 13MP का कैमरा ऑटो जूमिंग लेंस है और 5MP का कैमरा 120 वाइड एंगल लेंस है और इसका रियर कैमरा बोकेह और PIP मॉड ऑफर करता है और इसके फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है. इसका फ्रंट कैमरा बैकग्राउंड ब्लर एडवांस फीचर से लैस है.

इस डिवाइस में 4000 mAh की बैटरी मौजूद है. सेंसर की बात करें तो इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट, ग्रेविटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर मौजूद है. Infocus Vision 3 की कीमत Rs 6999 है और यह डिवाइस आज रात 12 बजे से अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *