स्पोर्ट्स

फुटबॉल प्रेमियों को साउथ एमसीडी का तोहफा, लगाई गई एलईडी स्क्रीन

फुटबॉल के दीवाने लोगों को साउथ एमसीडी ने एक बड़ी राहत दी है। जो फुटबॉल प्रेमी फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप देखने स्टेडियम नही जा पाएंगे उनके लिए साउथ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले इलाकों में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। गौरतलब है कि भारत मे पहली बार फीफा अंडर 17 फुटबॉल वर्ल्ड कप हो रहा है जिसके मैच दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भी होने हैं। लेकिन टिकटों की मारामारी के कारण कई फुटबॉल प्रेमी स्टेडियम में बैठ कर मैच नही देख पाएंगे।

ऐसे लोगों के लिए साउथ एमसीडी ने 6 जगहों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई है जिसमे मैच का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा। जिन 6 जगहों पर ये एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं उनमें पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, जसोला, द्वारका सेक्टर 6, मालवीय नगर और कैलाश कॉलोनी मार्किट शामिल हैं. इन जगहों का चुनाव लोगों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

स्टेडियम के आसपास सफाई पर रहेगा जोर- साउथ एमसीडी इसके साथ ही जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के आसपास के इलाके को साफ सुथरा रखने के लिए खास इंतजाम किए हैं ताकि देश विदेश से आने वाले दर्शकों और खिलाड़ियों के सामने दिल्ली की बेहतर छवि बनाई जा सके। स्टेडियम के आसपास साउथ एमसीडी ने 100 कूड़ेदान रखे हैं। इसके अलावा 2 मोबाइल कॉम्पेक्टर है, जिससे यहां कूड़ा निकलने पर उसे तुरंत कंप्रेस्ड कर वहां से हटाया जा सके। डेंगू के मच्छरों को मारने के लिए यहां बड़े पैमाने पर फोगिंग और स्प्रे किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *