नई दिल्ली : 13 नवंबर को ईरान-इराक बॉर्डर पर आई 7.3 तीव्रता के भूकंप के बाद एक बार फिर हिली धरती। न्यू कैलेडोनिया के पूर्वी भाग में आज 7.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया। यह देश प्रशांत क्षेत्र के टेक्नोनिक रूप से सक्रिय जगह पर स्थित है। भूकंप की तीव्रता की सूचना अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने दी। सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का अधिकेन्द्र कम आबादी वाले लॉयलटी आईलैंड्स से करीब 85 किलोमीटर पूर्व में लगभग 25 किलोमीटर की गहराई में था।
प्रशांत महासागर के राष्ट्र न्यू कैलेडोनिया में सुनामी की भी चेतावनी दी गई है। सोमवार को आए भूकंप के बाद यह खतरा और अधिक बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र 300 किमी के क्षेत्र में आने वाले सभी समुद्री तटों पर रह रहे लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दे दी गई है।
भूकंप आने की स्थिति में ऐसे खुद को बचाएं –
भूकंप जैसी कुदरती आपदा से आप कुछ समझदारी कर अपना बचाव कर सकते हैं।
– भूकंप के दौरान आपको लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
– बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
– कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं, इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा।
-अगर आप गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें।
– वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें।
-भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं, बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें।
– भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने से चोट न लगे।
– टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं।
– किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढककर बैठ जाएं।
गौरतलब है कि 13 नवंबर को ईरान-इराक बॉर्डर पर भी 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग घायल हो गए थे। इस घटना में कई इमारतें धराशाई हो गई थीं। माना जा रहा है कि भूकंप के बाद मची तबाही से उबरने में स्थानीय लोगों को काफी समय लगेगा।