फर्रुखाबाद हादसे पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि योगी ने यूपी को ‘रोगी’ बना दिया है इसके बावजूद भी वे इस पर बोलने से बच रहे हैं। बता दें कि फर्रुखाबाद में एक सरकारी अस्पताल में 49 बच्चों की मौत हो गई है। दावा किया जा रहा है कि इन बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई है। इसी मामले में यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि ‘यूपी में आपकी सरकार है और इस हादसे के लिए आप और यूपी सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी सरकार चलाने में बिल्कुल भी सक्षम नहीं हैं उन्हें उनके पद से हटा देना चाहिए, अगर आप कोई कदम नहीं उठाते हैं तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपको मरने वाले मासूम बच्चों के लिए कोई पछतावा नहीं है और आपकी सरकार सिर्फ वोटों के लिए काम करती है।’
वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी सीएम योगी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने पूरे राज्य को रोगी बना दिया है और सरकार अब भी इस हादसे से बचती फिर रही है। सुरजेवाला ने इस हादसे के चलते पीएम मोदी पर बोलते हुए कहा कि ‘ मोदी जी आप कब जागेंगे और कब सूबे के सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराएंगे। बता दें कि फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया राजकीय चिकित्सालय में मरने वाले सभी 49 बच्चों ने पैदा होने के एक महीने के अंदर ही दम तोड़ दिया। वहीं, गोरखपुर हादसे के बाद यहां भी इन बच्चों की मौत की वजह ऑक्सीजन की कमी को बताया जा रहा है। इस मामले में अस्पताल के सीएमओ और सीएमएस के खिलाफ केस दर्ज लिया गया है।